उदयपुर
लेकसिटी उदयपुर में पतंगबाजी अब आम जनता की जान की दुश्मन बन गई है। छीपा कॉलोनी में गुरुवार को 5 वर्षीय असना बानो की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। हादसे के बाद बच्ची की गर्दन से खून का फव्वारा फूट गया। उसे राहगीरों की मदद से पिता ने एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां विशेषज्ञों की देखरेख में बच्ची का उपचार जारी है।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर दादा-दादी से मिलने गई थी
उदयपुर के पारस तिराहे निवासी उमर ने बताया कि वह अपनी बेटी असना के साथ पिता के घर से लौट रहे थे। असना मोटरसाइकिल पर आगे बैठी थी। तभी छीपा कॉलोनी पानी की टंकी के नजदीक चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई। असना की गर्दन से खून बहने लगा। वह दर्द से तड़पने लगी। जिसके बाद उसे एमबी अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों की टीम ने असना को तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया। वहीं गर्दन में भी 36 टांके लगाए हैं। अब असना की हालत में पहले से सुधार है।
अस्पताल में उपचार के दौरान रोती बिलखती मासूम।
आरोपियों को सार्वजनिक रूप से सजा दे पुलिस
मासूम असना की हालत देख मां फिरदोश का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मां ने बताया कि शहर में बैन के बावजूद चाइनीस मांझे की बेरोकटोक बिक्री हो रही है। जिसकी वजह से मेरी मासूम बेटी की जिंदगी खतरे में आ गई है। ऐसे में पुलिस द्वारा लापरवाह लोगों के खिलाफ भी सार्वजनिक कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में लापरवाह लोग किसी की भी जान के साथ खेलने से पहले हजार बार सोचें।
मासूम की मां ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी उनकी बच्ची दर्द के मारे रो रही है। जिसे देख अब हमारा भी खून खौल रहा है। ऐसे में उदयपुर पुलिस को जल्द से जल्द चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। ताकि शहर में इस तरह की घटना फिर से ना हो।