नई दिल्ली
रिलायंस पावर और उसकी सहयोगी कंपनी ने वर्डे पार्टनर्स के साथ 1,200 करोड़ रुपये तक कर्ज लेने के लिए एक समझौता किया है। इस खबर के बाहर आने के बाद से ही अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह उड़ान भरने लगे। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को कंपनी के शेयर दोपहर 12:30 बजे 9.91 प्रतिशत की उछाल के साथ 23.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले कुछ दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है।
इस साल अबतक कैसा रहा है प्रदर्शन?
साल 2022 में रिलायंस पावर ने अबतक निवेशकों को 63.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 14.25 रुपये के लेवल से 23.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 6 महीने पहले इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवशकों को 84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 77 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। यानी इस साल कंपनी का ओवरआल प्रदर्शन शानदार रहा है।
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी और उसकी सहायक इकाई ने कुछ लोन के पुनर्गठन एवं अन्य उद्देश्यों के लिए वर्डे पार्टनर्स से 1,200 करोड़ रुपये तक कर्ज लेने के लिए एक सांकेतिक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं। वर्डे पार्टनर्स एक प्रमुख वैश्विक वैकल्पिक निवेश फर्म है, जो लोन एवं लोन से संबंधित परिसंपत्तियों में विशेषज्ञता रखती है।