नई दिल्ली
पोजीशनल निवशकों को बोनस शेयर का इंतजार रहता है। ऐसे इंवेस्टर्स के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा। 4 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट इसी सप्ताह है। आइए एक-एक करके जानते हैं सभी कंपनियों के विषय में, साथ ही बोनस की तारीख भी…
1- बज़ाज फिनसर्व बोनस रिकॉर्ड डेट
निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी बज़ाज फिनसर्व के बोनस की रिकॉर्ड डेट 14 सितंबर 2022 है। कंपनी 13 सितंबर को एक्स-बोनस हो रही है। कंपनी योग्य निवेशकों को एक रेशिया एक के हिसाब से बोनस देगी। बात दें, पिछले सप्ताह शुक्ववार को कंपनी के शेयर 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,202.65 रुपये पर क्लोज़ हुआ था। पिछले दो साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 180.50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी के मार्केट कैप 2,74,006.47 करोड़ रुपये का है।
2- AAA टेक्नोलॉज़ी बोनस रिकॉर्ड डेट
कंपनी दो शेयर पर एक बोनस शेयर निवेशकों को देगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 14 सितंबर की तारीख को बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 से अबतक एनएसई में 214 प्रतिशत की छलांग लगाई है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 135 रुपये पर क्लोज़ हुए थे।