Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

 इस बार त्योहारों में 300 रुपये कम में घर लाएं एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली

26 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। दशहरा, दीवाली, भैया दूज, छठ पूजा जैसे तमाम त्योहारों की खुशियां घर-आंगन में बिखरेंगी। ऐसे में खूब पकवान बनेंगे। पकवान बनेंगे तो एलपीजी भरा सिलेंडर भी खाली होगा और इसमें अंदाजा नहीं होगा कि कब खत्म होने वाला है। तो चलिए आपकी यह टेंशन हम दूर कर देते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके घरेलू सिलेंडर में कितना गैस बचा है, तो आपको ऐसा सिलेंडर लाना पड़ेगा, जिसमें गैस दिखती हो और ऐसा सिलेंडर मार्केट में बहुत दिन पहले ही आ चुका है। यह देखने में आकर्षक तो है ही, साथ में 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये कम में मिलता है। साथ ही गैस भी दिखती रहती है। बता दें इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी।