Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इस पेनी स्टॉक में लगा अपर सर्किट, झटके में 1 रुपये से बढ़कर 8 रुपये का हुआ शेयर

नई दिल्ली

आज हम आपको एक शानदार शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज 38 दिन में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न (Stock return) देकर चौंका दिया है। इस शेयर ने पिछले 38 ट्रेडिंग सेशंस में 558% का रिटर्न दिया है। ये शेयर है- राज रेयन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Ltd) का। राज रेयन इंडस्ट्रीज के शेयर आज कारोबार के दौरान बीएसई पर 5% की तेजी के साथ अपने 52 वीक हाई प्राइस पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर आज अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर अभी 8.88 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा
Raj Rayon Industries Ltd के शेयर 16 मार्च 2022 को महज 1.35 रुपये के स्तर पर थे। आज 12 मई को कंपनी के शेयर 8.88 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए हैं। यानी की सिर्फ 38 ट्रेडिंग सेशंस में ही इस शेयर ने 558 पर्सेंट का जोरदार रिटर्न दिया है। यानी कि अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 38 दिन पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 6.57 लाख रुपये का मुनाफा होता। वहीं, पिछले एक महीने में इस शेयर ने 148 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। महीने भर में यह शेयर 3.59 रुपये से बढ़कर 8.88 रुपये का हो गया। यानी महीनेभर में एक लाख रुपये का निवेश 2.47 लाख रुपये हो गए। वहीं, पिछले एक साल में इस शेयर ने 3,760.87% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को 38 लाख रुपये बना दिया है।