Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स हर 4 साल में बन जाते हैं और ज्यादा अमीर

नई दिल्ली
साल 2008 इतिहास के पन्नों में दर्ज है। आज से करीब 14 साल पहले दुनिया के लिए साल 2008 कभी न भूलने वाला साल रहा। वजह थी आर्थिक मंदी। इस मंदी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। दुनियाभर में करोड़ों लोगों की अपनी गाढ़ी कमाई गंवानी पड़ी। लेकिन इस समय भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड एक शेयर ऐसा भी रहा जो खूब उछला। जिस किसी निवेशक ने उस मंदी के दौरान इस शेयर में निवेश किया होता, वह आज के समय में अमीर बन गए होते। आपको बता दें कि यह मिड-कैप आईटी स्टॉक (Mid Cap IT Stock) पिछले 14 साल के दौरान हर चार साल में शेयरधारकों के पैसे को डबल कर देता है। इस शेयर का नाम कॉफोर्ज शेयर (Coforge share) है।  Coforge एक ऐसा स्टॉक है जो 2008 की आर्थिक मंदी के बाद से अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न (Stock return) दे रहा है। 
मार्च 2008 के मिड  मंथ में Coforge के शेयर की कीमत ₹90 प्रति शेयर थी। जो चौथे साल मार्च 2012 में बढ़कर ₹190 के स्तर पर पहुंच गई। इससे IT कंपनी के पोजिशनल  शेयरहोल्डर्स को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न  मिला। बाद में फिर  चौथे  साल  मार्च 2016 में Coforge के शेयर की कीमत बढ़कर ₹460 हो गई। यानी अगले चार सालों में इसके शेयरधारकों को लगभग 140 प्रतिशत का रिटर्न दिया। इसी तरह, मार्च 2020 में यह मिड-कैप आईटी स्टॉक का प्राइस लगभग ₹1,790 के स्तर पर चला गया, जिससे अगले 4 सालों में अपने लंबी  अवधि  के शेयरधारकों को लगभग 290 प्रतिशत का रिटर्न मिला।