मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपने एक्टिंग करियर तक के कई राज खोल रही हैं। इस शो में जहां उनके दोस्त आए, तो वही उनका बेटा अरहान खान और अमृता अरोड़ा सहित उनकी मां भी उनके इस शो का हिस्सा बनी। इसी बीच हाल ही में इस शो के नए प्रोमो एपिसोड में दोनों के बीच काफी मनमुटाव देखा जा रहा है। हाल ही में मलाइका और अमृता अपने पुराने झगड़े को सुलझाने के लिए लंच डेट पर जाती दिखाई गई थीं। लेकिन वो अनबन अभी ठीक से सॉल्व हुई भी नहीं थी कि दूसरा मुद्दा उठ गया। इस वीडियो में दोनों बहनें समंदर किनारे बीच पर बैठी होती हैं, तब मलाइका थोड़ा इमोशनल होते हुए अमृता से पूछती हैं की जब मुझे एक बहन की तरह तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तुम नहीं थीं मेरे साथ। तुम एक अमेजिंग मां, बीवी, और दोस्त हो, एक अच्छी बहन कब बनोगी?।