Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इब्राहिम को सैफ अली खान समझ बैठी भीड़, मांगने वाले बोले- हमें पैसे देकर जाओ

नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान काफी हद तक उन्हीं की तरह दिखते हैं। फैंस तो इस बात को अच्छा मानते हैं और इब्राहिम में सैफ अली खान की झलक देखते हैं, लेकिन अपने पिता की तरह दिखने के चलते हाल ही में इब्राहिम अली खान मुश्किल में पड़ते दिखाई दिए। असल में कुछ मांगने वालों ने इब्राहिम अली खान को सैफ अली खान समझकर घेर लिया। भीड़ इकट्ठा होने लगी और फिर किसी तरह इब्राहिम इस सिचुएशन से निकले।

भीड़ से बाल-बाल बचे इब्राहिम अली
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इब्राहिम अली खान को व्हाइट कलर की गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है और उनके पीछे-पीछे एक मांगने वाली अपने बच्चे को गोद में लिए चली आती है और उनसे कहती है – सैफ अली खान, पैसे देकर जाओ हमें। एक पापाराजी अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने गलती से उसे सैफ अली खान समझ लिया।