नई दिल्ली
दुनिया भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के तौर पर किया जाता है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म ने हमारी लाइफस्टाइल को बदलने का काम किया है। आज पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए व्हाट्सएप को उपयोग में लाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप समय समय पर ऐसे फोनों की लिस्ट जारी करता रहता है, जिनमें वो अपनी सेवाओं को बंद करने वाला है। इस कारण इन फोन्स में व्हाट्सएप एप्लीकेशन का उपयोग यूजर्स नहीं कर पाते हैं। इसी कड़ी में साल 2022 में भी व्हाट्सएप ने उन फोन्स की लिस्ट को जारी किया है, जिनमें वो अपनी सेवाओं को बंद करने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन फोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इनमें आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। व्हाट्सएप के मुताबिक अगर आप एंड्रॉयड ओएस 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम या इससे नीचे का कोई वर्जन उपयोग कर रहे हैं, तो इस स्थिति में आप अपने फोन में व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे।