Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इनामी बदमाश से चोरी की सात बाइक और जब्त, अब तक सोलह

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। चोरी की नौ बाइक जब्त करने के मामले में रिमांड पर चल रहे एक आरोपी की निशानदेही पर जंक्शन पुलिस ने सात बाइक और जब्त की है। आरोपी ने यह बाइक जंक्शन-टाउन के अलावा रावतसर व सूरतगढ़ क्षेत्र से चुराना स्वीकारा है। अब तक पुलिस इनसे कुल सोलह बाइक जब्त कर चुकी है। उधर, बुधवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ चैनी (22) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मस्जिद के पीछे फतेहपुर हाल वार्ड 52 सुरेशिया को मजिस्ट्रेट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। इससे पहले पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी रियासत अली (24) पुत्र काशी अली निवासी वार्ड 11 ढालिया पुलिस थाना संगरिया को जेल भिजवा चुकी है। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान हुई पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर यह सभी बाइक चोरी करने का खुलासा किया। इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आरोपी गैंग बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की सात बाइक बरामदगी में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में थाना प्रभारी के अलावा हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार व कांस्टेबल नायबसिंह शामिल थे। गौरतलब है कि आठ जून को मुकेश कुमार निवासी वार्ड 15, भ_ा कॉलोनी ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि 25 मई को उसकी बाइक आरजे 31 एसएम 3348 कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी गई। पुलिस ने निरंतर बढ़ती बाइक चोरी के दृष्टिगत विशेष टीम गठित की। मुखबिर सक्रिय किए। सीसीटीवी फुटेज वगैरह खंगाली। साथ ही बाइक चोरी आदि में संलिप्त पाए गए आरोपियों पर नजर रखी। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए गत दिनों बाइक चोरी के आरोप में सुखचैन सिंह उर्फ चैनी तथा रियासत अली को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा कुल नौ मोटर साइकिल जब्त की गई। इनमें से चार बाइक हनुमानगढ़ जंक्शन, दो टाउन तथा तीन बाइक आसपास के इलाके से चुराना स्वीकार किया। आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ चैनी के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जून 2020 में फायरिंग एवं जान से मारने के प्रयास के प्रकरण में वह फरार चल रहा था। उस पर एसपी ने दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *