नई दिल्ली
हम अपने जीवन में कई तरह की जरूरतों के हिसाब से तमाम इंश्योरेंस लेते हैं। जिसमें लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस से लेकर कई प्रकार के इंश्योरेंस शामिल हैं। इस बात से तो सभी वाकीफ हैं कि इंश्योरेंस से हमें जितनी सुरक्षा मिलती है, कई बार ये उतने ही जोखिम भरे भी साबित होते हैं। इसलिए हमेशा से कहा जाता है कि इन इंश्योरेंस में निवेश करने से पहले इनके बारे में बेहतर तरीके से सारी जानकारी लेनी चाहिए। कई बार हम इंश्योरेंस को चुनते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके चलते हमें आगे चलकर खामियाजा भुगतना पड़ता है। कई मामलों में तो ऐसा भी होता है कि इंश्योरेंस होने के बाद भी उसका कोई फायदा नहीं मिलता। जब आप कंपनी से क्लेम मांगते हैं तो कंपनी कोई टेक्निकल बहाना बनाकर आपसे पीछा छुड़ा लेती है। ऐसे में आपको कुछ बातों का बेहद ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको आगे चलकर कोई नुकसान ना झेलना पड़े।