Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इंडिया ओपन : लगातार तीसरे फाइनल में पहुंची यामागूची

नयी दिल्ली (वार्ता). जापान की अकाने यामागूची ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को इंडिया ओपन 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपानिदा केटथॉन्ग को हराकर फाइनल में कदम रखा।
इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में एक घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में यामागूची ने विश्व नंबर एक सुपानिदा को 21-17, 21-16 से हराया। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स और मलेशिया ओपन के बाद यह यामागूची का लगातार तीसरा फाइनल है। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के बाद मलेशिया ओपन भी जीता था और वह इंडिया ओपन जीतकर स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगी।
फाइनल में यामागूची का सामना दक्षिण कोरिया की आन से यंग से होगा जो अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की हे बिंग जियाओ को 11-21, 21-16, 21-16 से हराकर आ रही हैं।