Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इंडियन आइडल में नेहा कक्कड़ का गाना सुन अनु मलिक थे हैरान, कहा- ‘मुंह पर मारूं थप्पड़’

मुंबई
सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के फोटोज, वीडियोज और गाने अक्सर चर्चा में रहते हैं। नेहा कक्कड़ को हिट मशीन भी कहा जाता है और उनके कई गानों ने धमाका किया है। नेहा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें फैन्स से खूब प्यार मिलता है। हालांकि दूसरी ओर नेहा को कभी- कभी, किसी- किसी वजह से खूब ट्रोल भी किया जाता है। इस बीच नेहा कक्कड़ का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनका इंडियन आइडल (Indian Idol) ऑडिशन क्लिप है।
कैसा था नेहा कक्कड़ का ऑडिशन क्लिप
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का ऑडिशन क्लिप वायरल हो रहा है, जिस में वो फिल्म रिफ्यूजी का गाना ‘ऐसा लगता है’ एक दूसरे सिंगर के साथ गाती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि फराह खान, अनु मलिक और सोनू निगम इस सीजन के जज दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही नेहा अपना गाना खत्म करती हैं, तो अनु मलिक कहते हैं- ‘नेहा कक्कड़, तेरा गाना सुनकर मुझे लगता है, अपने मुंह पर मारूं थप्पड़।’ इसके बाद फराह और सोनू गाने के सिकेक्शन पर सवाल उठाते हैं।