Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इंटरलॉकिंग सड़क का किया शिलान्यास

अनूपगढ़ (सीमा सन्देश)। अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 90 जीबी के 88 जीबी गांव में प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला ने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। सरपंच जरनैल सिंह जम्मू ने जल मिशन योजना कार्य की प्रगति से असंतुष्टि जताई तथा जल मिशन योजना के कार्य समय पर करवाने की मांग की। जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा को समस्या से अवगत करवाया और पीएचडी विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भजन लाल कामरा, रुकमा देवी नायक, पार्षद कुलदीप गिल, पंच रमेश नायक, मानाराम नायक, प्रकाश सिंह जोसन, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार सरगरा, एलडीसी इन्द्राज राठौड़ एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।