ब्रिस्टल।
सात साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आखिरकार टेस्ट मुकाबला खेलने उतरी है। इंग्लैंड की टीम की कप्तान हेदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेस्ट के पहले दिन समाचार लिखे जाने तक हेदर नाइट की शानदारी बल्लेबाजी के दम परे इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 80 ओवर में 245 रन बना लिए।
इंग्लैंड की लॉरेन विनफिल्ड हिल ने 63 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उन्हें पूजा वस्त्राकर ने तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया। वहीं कप्तान हेदर नाइट शतक से चूक गर्इं और 95 रन पर आउट हो गर्इं। उन्होंने 175 गेंदों का सामना किया और 9 चौके लगाए। भारत को दूसरी सफलता स्नेह राणा ने टैमी ब्यूमोंट को पवेलियन भेजकर दिलाई।
टैमी ने 144 गेंदों का सामना करके 66 रन बनाए। इसके बाद नटालियन स्कीवर 75 गेंदों का सामना 42 रन बनाए। इसके बाद खेलने आर्इं एमी ऐलन महज 1 रन बनाकर आउट हुई। समाचार लिखे जाने तक सोफिया और जॉर्जिया क्रीज पर थीं। टीम इंडिया की ओर से दिप्ती शर्मा और स्नेह वर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पूजा ने एक सफलता हासिल की।