लखनऊ (वार्ता). तेजतर्रार प्रदर्शन के बल पर दीप्ति शर्मा ने एशिया कप अंडर-14 जूनियर टेनिस टूनार्मेंट में शुक्रवार को बालिका वर्ग में पहली वरीयता प्राप्त आलीना फारिद को आसानी से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं बालकों में शीर्ष वरीय पी सरन का खिताबी मुकाबला वी बिदासारिया से होगा।
विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में तीसरी वरीयता दीप्ति शर्मा ने सेमीफाइनल में आलीना फरीद को 6-1,6-4 से हरा दिया जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में शेरी शर्मा ने हमवतन खुशी गौर को 6-2,6-4 से परास्त कर फाइनल का टिकट कटाया।
बालक वर्ग में पी सरन ने तीसरी वरीय एस जीबू को 6-2,6-2 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया वहीं बिदासारिया ने गैर वरीयता प्राप्त वंशराज जालोटा को 6-4,6-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की।