एक्ट्रेस आलाया एफ कोरोना से रिकवर हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। आलिया ने लिखा, ‘नमस्कार मैं एक महीने पहले कोविड पॉजिटिव हुई थी। तब मेरे को किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे। मैंने टेस्ट इसलिए करवाया क्योंकि मुझे ट्रैवल करना था। मैं पॉजिटिव आने के बाद से ही आइसोलेटेड हूं। मैंने 30 दिसंबर को फिर से टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उसके बाद भी मैं क्वारैंटाइन थी और 1 जनवरी को दोबारा टेस्ट करवाया तब और फिर मेरी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।’