कल जयपुर में निकालेंगे महारैली हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मांगों की लगातार अनदेखी से नाराज नर्सिंग कर्मी अब सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। वेतन भत्तों की विसंगति व नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने सहित अन्य मांगों का निस्तारण करवाने के लिए आंदोलनरत नर्सिंग कर्मियों ने 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में महारैली करने की घोषणा की है। महारैली से पहले नर्सिंग कर्मियों का टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में सुबह आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि संविदा एवं निविदा भर्ती के नाम पर नर्सिंग कर्मियों का शोषण बंद करने, सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने, उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ देने, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, पदनाम परिवर्तन आदि मांगों को पूरा करवाने के लिए जिले के हर सब सेंटर से लेकर जिला मुख्यालय तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को धरनास्थल पर विचार-विमर्श कर हर व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश भेजा गया है कि 25 अगस्त की महारैली में अधिक से अधिक संख्या में नर्सेज शामिल हों। उन्होंने बताया कि सभी नर्सिंग कर्मी 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर महारैली में शामिल होंगे। महारैली के बाद भी सरकार नहीं चेती तो प्रदेश कार्यकारिणी की समिति आगे का आंदोलन तय करेगी।