शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लगातार चौथे शुक्रवार को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंचे। ये वीकली अटेडेंस बॉम्बे हाईकोर्ट के बेल ऑर्डर में तय की गई शर्त थी। गौरतलब है कि आर्यन फिल्हाल जमानत पर रिहा चल रहे हैं। क्रूज ड्रग केस में 25 दिन सजा काटने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। वहीं कोर्ट ने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कोई ठोस सुबूत NCB के पास नहीं मिले हैं। आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट भी वीकली अटेंडेंस लगाने पहुंचे थे।