Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आर्यन खान ने ड्रग कंट्रोवर्सी के बाद पहली पोस्ट सुहाना को की डेडिकेट, लिखा- बेस्ट ऑफ लक बेबी सिस्टर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ड्रग कंट्रोवर्सी केस के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। आर्यन ने यह पोस्ट अपनी छोटी बहन सुहाना खान को डेडिकेट की है। आर्यन ने सुहाना की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ का कास्ट टीजर आउट के बाद लिटिल सिस्टर को चीयर अप किया है।

आर्यन ने किया बेबी सिस्टर को चीयर अप
आर्यन ने कास्ट टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बेस्ट ऑफ लक बेबी सिस्टर। टीजर बहुत अच्छा है, सब लोग बहुत अच्छे लग रहे हो। तुम सब लोग अच्छा काम कर रहे हो।” आर्यन ऐसे स्टारकिड हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अगस्त 2021 में थी।