‘द कपिल शर्मा शो’ में आयुष शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि वो अपनी शादी में आमिर खान के ऊपर गिर गए थे। आयुष ने नवंबर 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की थी। अपनी शादी की एक मजेदार घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया, “बारात में मैं घोड़ी पे जा रहा था, तो जब मैं वेन्यू तक पहुंचा..उसी समय बीच में मुझे अर्पिता का मैसेज आया कि वो अभी तक तैयार नहीं हो पाई है, मैसेज में उसने लिखा था कि ‘घोड़ी थोड़ा सा धीमे चलवाओ’। मैसेज पढ़ कर मुझे लगा कि यह सब मेरे हाथ में नहीं है।”