सूरतगढ़। मारवाड़ी युवा मंच व महाराजा अग्रसेन आयुर्वेद हॉस्पीटल के सयुंक्त तत्वावधान में सूर्योदय नगर क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नं. 4 में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्ट कोविड समस्याओं, बवासीर व स्त्री रोग संबंधी समस्याओं को लेकर परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारम्भ सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा, हर्ष कॉन्वेंट स्कूल के चैयरमैन अनिल धानुका व मंच अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. निशान्त स्वामी व स्त्री रोग चिकित्सक डॉ. मीना स्वामी ने 23 रोगियों की जांच करने के साथ पोस्ट कोविड रोगियों को निशुल्क आयुर्वेद दवा का वितरण भी किया। विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय के अध्यापक रामकुमार, मंच सचिव अंकित कुक्कड़, भरत मूंदड़ा, महेन्द्र चैधरी, सोनू भटेजा, नितेश सोमानी, मनीष सोनी, भरत ऋषि रांका, कपिल गुप्ता, कपिल परनामी आदि ने सेवाएं दी। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच शाखा व महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में टीकाकरण शिविर भी लगाया गया। महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारम्भ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल, हर्ष कॉन्वेंट स्कूल के चैयरमैन अनिल धानुका, महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज के निदेशक राकेश गुप्ता, गुलशन धानुका व नवीन खेमका ने किया। इस दौरान 609 जनों का वैक्सीनेशन किया गया। शिविर में मंच अध्यक्ष महेन्द्र जैन, विपुल गुप्ता, कपिल गुप्ता, भरत मूंदड़ा, महेन्द्र चौधरी, सोनू भटेजा, नितेश सोमानी, मनीष सोनी, हर्ष धानुका, महावीर सिंगला, मनीष जसूजा, श्रीकांत राठी सहित राजकीय चिकित्सालय के वैक्सीन आॅफिसर राजवीर कौर बराड़, सीएचओ विक्रम शर्मा, नर्सिंग स्टॉफ मोनिका, आशा सहयोगी पुष्पा व आरती आदि ने सेवाएं दी। मंच अध्यक्ष महेन्द्र जैन व सचिव अंकित कुक्कड़ ने आभार जताया।