आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ही कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 भी रिलीज हो रही है। यानी दोनों फिल्मों का क्लैश। जब यह बात आमिर को पता चली तो उन्होंने एक्टर यश को कॉल करके माफी मांगी। आमिर ने बतााया कि उन्होंने यश से अपने प्लान के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि केजीएफ एक ब्रांड है, इसलिए लोग उसे देखने जरूर आएंगे। वहीं लव स्टोरी लाल सिंह चड्ढा फैमिली फिल्म है। इसलिए वे दोनों एक दूसरे के कलेक्शन पर कोई असर नहीं डालेंगे। इतना ही 14 अप्रैल को आमिर थिएटर में केजीएफ देखने जरूर जाएंगे।