नई दिल्ली
निवेश के लिए लोग पारंपरिक तौर पर बचत खाते का प्रयोग करते आए हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ अब निवेश के लिए भी लोगों की पसंद बदलने लगी है। अब बचत के लिए स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और आईपीओ आदि लोगों का पहली पसंद होते जा रहे हैं। खुदरा और एंजल निवेशकों के लिए 2021 एक अच्छा साल था। 2021 में म्यूचुअल फंड ने निवेशकों का भरोसा जीता और अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में सात लाख करोड़ रुपये का इजाफा भी किया। शेयर बाजार भी तेजी से बढ़ा हैं। जबकि कई विशेषज्ञों की भविष्यवाणी की माने तो भारतीय शेयर बाजार बाजार आने वाले वर्षों में फ्रांस को पछाड़ते हुए दुनिया में 5वां स्थान हासिल कर सकता है। इसी क्रम में निवेश और स्थिर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट के मामले में 2022 एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित होगा। ऐसे में अगर आप भी इन निवेशों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो हम आपको निवेश के कुछ विकल्प दे रहे हैं जो आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।