Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘आप तो 2 बार बीवी बन चुकी हैं, क्या उखाड़ लिया?’ उर्फी जावेद और चाहत खन्ना में फिर से ठनी

मुंबई
उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच सोशल मीडिया पर तू तू मैं मैं का सिलसिला जारी है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस में चाहत खन्ना का नाम आने पर उर्फी ने तंज कसा था जिसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को अपने तरीके से जवाब देने में पीछे नहीं रह रही हैं। सोमवार को चाहत ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि जिसके पास दिमाग ही ना हो उससे क्या बात करना वो तो बीवी या मां बनने के लायक ही नहीं है। चाहत के पोस्ट पर उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर लताड़ लगाई।
उर्फी पर साधा निशाना

चाहत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बिना फैक्ट के जाने और पब्लिसिटी के लिए खबर पर कूद जाना और खुद को बेवकूफ दिखाना। ब्रेनलेस से क्या ही बहस करना, अक्ल होती तो काम करती या शूट करती, ना कि सेमी न्यूड स्पॉटिंग्स करती, चलो कोई ना, आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं, अब दूसरों को ही आंटी बोलके खुश हो जाओ, अल्लाह अक्ल नवाजे आपको। #Javed’

उर्फी ने चाहत की शादी पर किया कमेंट

चाहत के इस पोस्ट पर उर्फी ने पहले तो कमेंट करते हुए लिखा कि सेमी न्यूड शब्द पर गौर करिए। इसके बाद उन्होंने चाहत की कई  बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं। अब उर्फी ने अपने वीडियो में कहा, ‘ये कितनी आंटी और मौसी वाली बात है कि मैं बीवी और मां बनने के लायक नहीं हूं, अरे मुझसे तो पूछो, मुझे बनना ही नहीं किसी की बीवी, मुझे बनना ही नहीं है किसी की मां… और ये कॉन्सेप्ट है ना कि एक औरत तभी कंप्लीट होती है जब वो किसी की बीवी और मां बनती है… मैं नहीं मानती इसे। मैं अपने आपको कंप्लीट ही मानती हूं। चाहत जी आप ही बताइए आप तो दो-दो बार बीवी बन चुकी हैं… आपने क्या उखाड़ लिया? तो आपको तो पता ही होना चाहिए कि शादी वादी में कुछ नहीं रखा है।‘