हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। दुकान को तुड़वाने के संबंध में जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर की ओर से नगर परिषद आयुक्त को दिए गए आदेशों की पालना करवाने की मांग को लेकर एक विधवा ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार मैनादेवी (62) पत्नी बृजमोहन निवासी वार्ड नम्बर 36, हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष की ओर से प्रकरण संख्या 24/202 में 1 अक्टूबर 2021 को नगर परिषद आयुक्त को आदेश जारी कर दुकान को नियमानुसार तुड़वाने को कहा गया था। परंतु आयुक्त की ओर से आज तक आदेशों की पालना नहीं की गई। न ही आगामी सुनवाई की सूचना दी गई। विधवा महिला ने जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा नगर परिषद आयुक्त आदेश की पालना करवाने में असमर्थ रही है। उन्होंने जिला कलक्टर से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।