Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आज से फुल ड्रेस रिहर्सल, किन रूटों पर जानें से बचें, ट्रैफिक एडवाइडरी जारी

नई दिल्ली. देश की राजधानी में आठ सितंबर से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए शनिवार से दो दिन के लिए दिल्ली पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। दिल्ली पुलिस का फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो गया है, जो रात 11 बजे तक चलेगा। रिहर्सल के चलते नई दिल्ली के कुछ रास्ते प्रभावित रहेंगे। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफिले की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट पर आम ट्रैफिक के मूवमेंट को रोककर अलग रूट पर डाइवर्ट किया है। रिहर्सल के चलते, सिटी बस सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं होंगी. हालांकि, नई दिल्ली इलाके में कुछ बसों को अलग-अलग सड़कों पर डाइवर्ट किया जा सकता है।

रिहर्सल की टाइमिंग

शनिवार, 2 सितंबर
सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक
शाम 7 बजे से रात 11:00 बजे तक

ये रास्ते रहेंगे बंद

— सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग और ग्यारह मूर्ति की ओर
— कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ति की ओर
— गोल मेठी, मानसिंह रोड, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड
— जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग
— भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस
— सत्य मार्ग, शांति पथ और कौटिल्य मार्ग
— विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्य पथ की ओर
— बाराखंबा रेड लाइट से टॉलस्टॉय मार्ग और जनपथ की ओर
— क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे और लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
— प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट
— जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड


इन रूट्स पर कोई रिहर्सल नहीं, कर सकते वैकल्पिक इस्तेमाल

आप आज और कल दो दिनों तक ट्रैफिक परेशानी से बचने के लिए इन रूट्स का इस्तेमाल कर सकते है। इन रास्तों पर कोई रिहर्सल नहीं हो रही है। साउथ दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चंदगीराम अखाड़ा से मजनूं का टीला होते हुए। एम्स से रिंग रोड, धौला कुआं, बराड़ स्क्वैयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग जंक्शन से आजादपुर चौक होते हुए। ईस्ट दिल्ली से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पंजाबी बाग चौक से होते हुए।