श्रीगंगानगर। आजाद टाकीज के पास बन्द किए गए फाटक पर आरयूबी बनाने के लिए पूर्व पार्षद संदीप शर्मा की अगुवाई में मंगलवार के कई लोगों ने सासंद निहालचंद से उनके निवास पर मुलाकात की। पूर्व पार्षद से इस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सांसद ने मामले की गंभरीता को देखते हुए कलक्टर से फोन पर वार्ता की। सांसद ने कलक्टर को इस मामले को जल्द से जल्द प्रस्तावित कर भिजवाने के लिए कहा है। संदीप शर्मा ने बताया कि किसी तरह सांसद को उनके व दुकानदारों द्वारा आरयूबी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने अपने आवास पर बुलाया। सांसद के आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हे अवगत करवाया कि इस मामले बारे पहले मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया। सीएम ने कलक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी। कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को इस संबन्ध में निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी ने आरयूबी के लिए नक्शा व अन्य औपचारिकता पूरी कर रेलवे को फिजिबिलिटी रिपोर्ट देने के लिए पत्र लिखा है। परन्तु यह मामला इससे आगे नहीं बढ पा रहा। रेलवे केन्द्र के अधीन है। ऐसे में उनके मामूली से प्रयास से फाटक बन्द होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे दुकानदारों, बीएसएफ स्कूल, औद्योगि क्षेत्र के लोगों, पुलिसलाइन व मजूदरों सहित अन्य लोगों को राहत मिल सकती है। सांसद ने इस पर सकारात्मक रूख दिखते हुए अगवत करवाया कि कलक्टर द्वारा प्रस्तावित किए जाने के बाद आरयूबी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि सांसद ने दुकानदारों को भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है।