बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ के जोर-शोर से प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फैंस के बीच मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, कार्तिक ने कुछ दिनों पहले ‘शहजादा’ के प्रमोशन के लिए आगरा गए थे। अब कार्तिक वीडियो के जरिए फैंस को इस दौरान की झलक दिखाई है।
कार्तिक ने खरीदा फैमिली के लिए आगरा का मशहूर पेठा
इस वीडियो की शुरुआत में कार्तिक अपनी कार के अंदर बैठे हुए हैं और कुछ फैंस उनका पीछा करते हैं। उसके बाद कार्तिक की कार के बगल में एक बाइक में कुछ लड़के आते हैं और कार्तिक का नाम लेकर उन्हें किस करते हैं। फैंस के इतने प्यार को देखकर कार्तिक जोर से हंस पड़ते हैं। इसके बाद कार्तिक अपनी को-एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ ताजमहल जाते हैं और फिर इवेंट खत्म होने के बाद वो अपनी फैमिली के लिए आगरा का मशहूर पेठा खरीदते हैं।

कार्तिक के लिए दिखी फैंस की दीवानगी
कार्तिक की इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए लोग रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं लोगों को फैंस के बीच कार्तिक की दीवानगी काफी पसंद आ रही है। जहां एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘ये होता है रियल हीरो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘एक्टर हो तो कार्तिक जैसा, उनमें बिल्कुल भी एटीट्यूड नहीं है।’

कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो वो ‘लुका-छुपी’ के बाद दूसरी बार फिल्म ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर भी अपना एक नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। कार्तिक को आखिरी बार फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था। इसके अलावा कार्तिक ‘आशिकी 3’, ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में भी नजर आएंगे।