Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आखिर क्या है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी? जानें लक्षण, कारण और उपचार

नई दिल्ली

एग फर्टिलाइजेशन से लेकर प्रेगनेंट होने तक का सफर हर महिला के लिए मुश्किलों से भरा लेकिन खूबसूरत अनुभव लिए होता है। हालांकि, ऐसा हर महिला के साथ नहीं होता है। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और समय पर इसका इलाज न करवाने से यह समस्याएं गंभीर रूप भी ले लेती हैं। गर्भावस्था के दौरान ऐसी ही समस्याओं में से एक समस्या है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी। आइए जानते हैं क्या होती है एक्टोपिक प्रेग्नेंसी और क्या हैं इसके लक्षण,खतरा और उपचार। 

क्या हैं एक्टोपिक प्रेग्नेंसी-
एक्‍टोपिक प्रेग्‍नेंसी में फर्टिलाइज एग गर्भाशय से नहीं जुड़ता है बल्कि वह फैलोपियन ट्यूब, एब्‍डोमिनल कैविटी या गर्भाशय ग्रीवा से जाकर जुड़ जाता है। इसे अस्‍थानिक गर्भावस्‍था भी कहा जाता है।अमेरिकन एकेडमी ऑफ फैमिली फिजीशियन के अनुसार एक्‍टोपिक प्रेग्‍नेंसी 50 में से एक महिला को होती है।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के लक्षण-
एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के लक्षणों में पेट खराब होना, उल्टी, हल्‍की ब्‍लीडिंग या तेज ब्लीडिंग, पेल्विक हिस्‍से में दर्द, पेट में तेज ऐंठन, चक्‍कर आना या कमजोरी, बहुत ज्यादा पसीना आना, पीली त्वचा, जैसी एनीमिया में होती है, बेहोशी, कंधे, गर्दन या गुदा में दर्द या फिर शरीर के एक हिस्से में दर्द हो सकता है।

एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के कारण-
-फैलोपियन ट्यूब के सूजन
– किसी कारण से ट्यूब का क्षतिग्रस्त होना
– फर्टिलाइज एग के असामान्‍य विकास
-हार्मोन असंतुलन
-पेल्विक इंफ्लामेट्री डिजीज
– 35 के बाद प्रेगनेंसी
– पेल्विक सर्जरी के कारण स्‍कार टिश्‍यू बनना
– फर्टिलिटी दवाओं के सेवन या आईवीएफ