कानपुर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। भारत को आखिरी दिन के आखिरी सत्र में जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों में 10 रन की अटूट साझेदारी की और मैच को ड्रॉ पर खत्म करने में सफल रहे।
पहला टेस्ट ड्रॉ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ समाप्त हुआ। भारत को आखिरी दिन के आखिरी सत्र में जीत के लिए एक विकेट की दरकार थी लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र ने आखिरी विकेट के लिए 52 गेंदों में 10 रन की अटूट साझेदारी की और मैच को ड्रॉ पर खत्म करने में सफल रहे।
भारत ने इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय पारी, शुभमन गिल (52) और रविंद्र जडेजा (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) पारियों के दम पर 296 रन ही बना पाई।
इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (65) और ऋद्धिमान साहा (61*) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 234/7 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा। अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 165/9 बनाए।