Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी दिग्गज झूलन गोस्वामी, जानिए आखिरी मैच को लेकर ‘चकदा एक्सप्रेस’ क्या बोलीं

नई दिल्ली
महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी और उनकी टीम इस मौके को यादगार बनाने के लिए बेताब है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार को लार्ड्स में तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत पहले ही तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना चुका है। यह अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है और भारत इसे जीतकर इंग्लैंड की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप करके इसे यादगार बनाने की कोशिश करेगा। झूलन ने मैच की शुरुआत से पहले कहा, ”बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद। इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है। मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं। ”