नई दिल्ली
क्रिकेट के मैदान पर फ्लॉप रहे आकाश चोपड़ा क्रिकेट कमेंट्री में एक ऐसा नाम है, जिससे लगभग हर कोई फैंस परिचित है। टीवी चैनलों पर क्रिकेट कमेंट्री करने के अलावा आकाश अपने यूट्यूब चैनल पर भी क्रिकेट, खिलाड़ियों और इससे जुड़ी चीजों का विश्लेषण करते हैं। पूर्व क्रिकेटर साथ ही मैचों से अपनी सटीक विश्लेषण के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कई बार फैंस को उनकी कमेंट्री पसंद नहीं आती है और इससे नाराज होकर वो आकाश को सुनाने भी लगते हैं। हाल ही में एक फैन आकाश की कमेंट्री से भड़के हुए नजर आए। फैन ने आकाश को यहां तक कह दिया कि आप जिस दिन से कमेंट्री करना बंद कर देंगे, उसी दिन से टीम इंडिया जीत की पटरी पर लौटने लगेगी। फैन ने साथ ही कहा कि आकाश जब भी कमेंट्री के लिए आते हैं तो भारत का विकेट गिरना शुरू हो जाता है। हालांकि कमेंटेटर आकाश ने भी फैन के गुस्से का बड़े प्यार से जवाब दिया है।