सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर। क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर की मेट्रो सिटी कॉलोनी में दबिश दी। यहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांचवां आरोपित मौके से फरार हो गया। एसपी परिस देशमुख के अनुसार पुरानी आबादी एसएचओ सुरजीत कुमार ने रविवार देर रात मेट्रो सिटी कॉलोनी स्थित सी-7 अशोक कुमार अरोड़ा के मकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में विकास(30) पुत्र रमेश कुमार निवासी रेलवे क्वार्टर मोहनपुरा थाना सदर, प्रविंद्र सिंह (26) निवासी गुरुनगर पदमपुर रोड, आमिर जैदी (28) पुत्र मोहम्मद हसन निवासी मकान नंबर 134 वार्ड नंबर 22 पदमपुर रोड और पुरानी आबादी वार्ड नंबर 12 स्थित श्रीराम बारातघर के निकट निवासी रवि (28) पुत्र ओमप्रकाश को मौके पर क्रिकेट बुक्की के सामान सहित गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई की भनक लगते ही पांचवां आरोपित गुलशन ग्रोवर निवासी चांदनी चौक पुरानी आबादी मौके से फरार हो गया। टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए लैपटॉप, ब्रॉडबैंड उपकरण, हिसाब किताब का एक रजिस्टर, 7 मोबाइल फोन तथा क्रिकेट सट्टे के 3 हजार रुपए नगद बरामद किए है। बरामद हुए रजिस्टर में क्रिकेट सट्टे का लाखों का हिसाब किताब लिखा होना बताया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि आरोपित रॉयल चैलेंजर एवं मुंबई इंडियन के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर बुक्की चला रहे थे। मामले में उपरोक्त पर धारा 3/4 आरपीओ एवं 420 आईपीसी व 66 सी एवं 66 डी आई टी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कोतवाली थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ के सुपुर्द की गई है। अफसरों के मुताबिक फरार आरोपित को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं, शीघ्र ही उसे भी प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्रवाई करने वाली टीम में पुरानी आबादी एसएचओ सहित हवलदार कमलेश कुमार, सिपाही अजय और राकेश शामिल रहे।