Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आईटीआर भरने का आज आखिरी मौका

नई दिल्ली

इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज आखिरी मौका है। इसे भरने के लिए अंतिम तिथि को दो बार बढ़ाने के बाद 31 दिसंबर निर्धारित किया गया था, जो समय सीमा आज समाप्त हो रही है। ऐसे में इसके आगे बढ़ने की उम्मीद करने से बेहतर है कि आज ही अपना रिटर्न फाइल कर दें। हम आपको बता रहे हैं कि आईटीआर भरते समय कौन सी अहम बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।  

एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य
इनकम टैक्स भरना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होता है। इसे भरने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। जैसे, यदि कोई व्यक्ति 60 साल से कम उम्र का है, और सालाना 2.5 लाख रुपये कमाता है। उस व्यक्ति को इनकम टैक्स में छूट मिलती है। वहीं यदि किसी व्यक्ति की कुल कमाई टैक्स छूट की सीमा से ज्यादा होती है, तो उसे इनकम टैक्स रिटर्न देना होता है। इसके साथ ही 60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के सीनियर सिटीजन की टैक्स छूट सीमा 3 लाख रुपये है। जबकि 80 साल से भी अधिक सूपर सीनियर सिटीजन के लिय सीमा 5 लाख रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *