नई दिल्ली
आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की आज आखिरी तारीख है। दो बार बढ़ाने के बाद सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2021 की तिथि निर्धारित की थी। ऐसे में तुरंत आईटीआर फाइल कर लीजिए। हालांकि, इस बीच विशेषज्ञों ने इस अंतिम तिथि के आगे बढ़ाए जाने की संभावनाएं भी व्यक्त की हैं। इसके लिए उन्होंने बड़ी वजहें बताई हैं।
विशेषज्ञों ने बताईं दो वजहें
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को दो बड़ी वजहों के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी और आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खासकर उन करदाताओं के लिए यह निर्णय लिया जा सकता है, जिनके अकाउंट्स का ऑडिट करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि आईटीआर भरने की तिथि को इस साल दो बार पहले ही बढ़ाया जा चुका है। जी हां पहले 31 जुलाई 2021 से बढ़ाकर इसे 30 सिंतबर 2021 किया गया। फिर 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया। कुछ प्रमुख कारणों की वजह से ये संभावना जताई जा रही है कि इसे जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है।