अपने प्रशंसकों के बीच आइकन स्टार के नाम से मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने हिंदी में डब फिल्मों की कमाई के मामले में ‘केजीएफ 1’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘केजीएफ 1’ हिंदी संस्करण ने कुल 44.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने रिलीज के 13वें दिन ही 45.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये फिल्म अब भी हिंदी भाषी राज्यों में शानदार कमाई कर रही है और आने वाले दिनों में इसके सिनेमाघर और बढ़ने के आसार बनते दिख रहे हैं। फिल्म को दिल्ली में थोड़ा सा नुकसान उठाना पड़ सकता है जहां की सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। फिल्म संगठनों ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को सिनेमाघरों में उसी तरह फिल्में देखने की अनुमति दे दे जैसे रेस्तरां या हवाई यात्रा के लिए लोगों को मिली हुई है।