नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार शामिल होने जा रही अहमदाबाद टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। जहां आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर नई टीम बनाने की योजना बना रही हैं। वहीं, अहमदाबाद की टीम के अस्तित्व पर सवाल उठ गया है। अहमदाबाद ऐसी टीम है जो पहली बार आईपीएल में भाग लेगी और उसे अपनी स्क्वॉड तैयार करनी है। लेकिन उसके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। वैसे आईपीएल में अभी तक आठ टीमें खेलती थीं लेकिन अब लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों के आ जाने से इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई है।