- 36वें दिन भी जारी रहा जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का बेमियादी धरना
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के एमजीएम राजकीय जिला चिकित्सालय को ही राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल रखने की मांग को लेकर जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का बेमियादी धरना शुक्रवार को 36वें दिन भी जारी रहा।