Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अस्पताल में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन

आईडीपी का मरीजों को परेशान करने का आरोप
श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)।
जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग को लेकर सोमवार को आईडीपी ने पीएमओ कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। आईडीपी के मुखिया राजेश भारत की अगुवाई में कि ए गए प्रदर्शन में काफी लोग शामिल थे। इससे पहले आईडीपी से जुड़े लोग पीएमओ कार्यालय के समक्ष इक्टठे होकर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग को नारेबाजी की गई। उसके बाद वहां पर सभा का आयोजन किया। उनके द्वारा अस्पताल परिसर एवं शौचालयों की सफाई करवाने, अस्पताल के पार्क में अतिक्रमण करना, मंहगी मशीनों को उपयोंग में लेना और अस्पताल में किए गए भष्टाचार की जांच करने की मांग की गई।