Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अस्पतालों में कूलर-पंखें होने चाहिएं : कलक्टर

तेज गर्मी के चलते मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं जरूरी
श्रीगंगानगर।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने कहा कि वर्तमान समय में गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है। गर्मी के कारण लू तापघात के रोगी बढ़ने की आशंका रहती है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले के आम नागरिकों को भीषण गर्मी से बचने के लिये आवश्यक जानकारियां दी जाये। लू तापघात के रोगियों के लिये चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्था की जाये। जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों एवं आरआरटी के ओआरएस, जीवन रक्षक औषधियां, ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता एवं भण्डारण सुनिश्चित किया जाये। एएनएम को पानी में रेजिडुअल क्लोरीन की मात्रा जांचने हेतु पाबंद किया जाये। जलदाय विभाग से समन्वय स्थापित कर पाइप लीकेज लाइनों की जांच व जल शुद्धिकरण एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाई जाये। स्वास्थ्य केन्द्रों में वार्ड में कूलर व पंखे की व्यवस्था रखी जाये। रोगी तथा उनके परिजनों के लिये शुद्ध व पेयजल की व्यवस्था रखी जाये।