Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

असम: बस में मेघालय से लाई जा रही थीं भारी मात्रा में जिलेटिन छड़ें-डेटोनेटर, पुलिस ने अभियान चलाकर किया बरामद

गुवाहाटी. गोलपारा एएसपी ऋतुराज डोले ने बताया कि पता चला है कि बस मेघालय से आ रही थी। पुलिस ने बस से 1162 नंबर जिलेटिन और 998 डेटोनेटर बरामद किए हैं। हमने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
असम में पुलिस ने रविवार को गोलपारा जिले में एक बस से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। गोलपारा के एएसपी ऋतुराज डोले ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोलपारा जिला पुलिस ने कृष्णाई पुलिस स्टेशन की टीम के साथ एक संयुक्त अभियान में यह बरामदगी की है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कृष्णाई क्षेत्र में पंजीकरण संख्या अर-25 एसी-5475 वाली एक यात्री बस को रोका। जब उसे चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक और जिलेटिन डेटोनेटर बरामद किए। गोलपारा एएसपी ऋतुराज डोले ने बताया कि पता चला है कि बस मेघालय से आ रही थी। पुलिस ने बस से 1162 नंबर जिलेटिन और 998 डेटोनेटर बरामद किए हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच जारी है।