नागौर
लाडनू शहर में अश्लील फोटो के सहारे 20 साल की युवती से दो साल तक रेप और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए करीब एक महीने पहले पीड़िता के घर में रखे 11 लाख 85 हजार रुपए, जेवरात और युवती की मार्कशीट सहित कई जरूरी कागजात ले लिए थे। परिजनों को घर में कैश नहीं मिला तो उन्होंने बेटी से पूछताछ की। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ।
परिजनों ने गुरुवार को मामला दर्ज कराया और पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 6 लाख 95 हजार 500 रुपए नकद व पीड़िता के दस्तावेज बरामद कर लिए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
20 साल की युवती ने थाने में बताया था कि वासिद पुत्र मोहम्मद हुसैन 2 साल पहले उसकी अश्लील फोटो अपने मोबाइल में ले ली थी। अश्लील फोटो के सहारे वासिद 2 साल से लगातार उसका रेप कर रहा था। बदनाम करने की धमकियां देकर रुपए ऐंठ रहा था।