जयपुर
राजस्थान में भी आयकर विभाग की रेड पड़ी है। आयकर विभाग ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है। इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र यादव राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं। उनके जयपुर, उत्तराखंड ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
बता दें कि देश के कई हिस्सों में आज आयकर विभाग की रेड चल रही है। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम समेत 7 राज्य शामिल हैं। आयकर विभाग की इस ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। राजस्थान के गृहमंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि राजेंद्र यादव सीएम अशोक गहलोत के करीबी हैं और राजस्थान कांग्रेस में उनकी पकड़ काफी मजबूत है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आईटी विभाग की यह छापेमारी राजनीतिक फंडिंग को लेकर चल रही है। कुछ राजनीतिक दल और कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर हैं। आयकर विभाग इस चंदे को लेकर यह पता करना चाहती है कि आखिर यह पैसे कहां से आए और कही इसमें टैक्स का घालमेल तो नहीं हुआ।