Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
by seemasandesh
एसजीएन खालसा पीजी महाविद्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित एसजीएन खालसा पीजी महाविद्यालय में गुरुवार को विश्वविद्यालय परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिनंदन में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष मलकीत सिंह मान थे जबकि अध्यक्षता संस्था निदेशक अंग्रेज सिंह भुल्लर ने की। इस दौरान विभिन्न वर्गों में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों की ओर से माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सतविन्द्र कौर पुत्री सरदपाल सिंह, सुनील शर्मा पुत्र लखविन्द्र शर्मा, विभाषू सिंह पुत्र सतीश कुमार, बीएससी प्रथम वर्ष मेडिकल के छात्र अमनदीप पुत्री सत्यनारायण, एकता पुत्री महेन्द्र कुमार, हरमनदीप सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह, बीएससी प्रथम वर्ष नॉन मेडिकल के छात्र लविस पुत्र सुनील कुमार, खुशदीप कौर पुत्री अंग्रेज सिंह, निखिल वर्मा पुत्र राजकुमार, बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता सोनी पुत्री मनोज सोनी, संजना पुत्री राजेश, प्रेम कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अव्वल अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में नाम हासिल किया। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ. बलदेव कुमार ने कहा कि यह अव्वल परीक्षा परिणाम महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीएससी, बीकॉम, बीए प्रथम वर्ष का परिणाम उत्तम रहा है। महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्रों से अधिक अंक हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय प्रबंध समिति की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर व्याख्याता डॉ. कमलेश सहारण, मनजीत सिंह बराड़, प्रिया भाटी, किरणबाला, सुखराज, कन्हैया यादव, प्रीतिपाल कौर, गंगासागर, प्रवीण, अनिल, सचिन बंसल, रविन्द्र कुमार, मंजू, मोहनी देवी आदि मौजूद रहे।