Thursday, June 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अवैध कारोबार के आरोप में गोवा में 20 से ज्यादा बांग्लादेशी गिरफ्तार- CM सावंत

नई दिल्ली
गोवा में 20 से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, उन पर अवैध कारोबार करने का आरोप है। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड रहा। इस दौरान उम्होंने कहा कि यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी। मालूम हो कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ करते हैं।