हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव किशनपुरा दिखनादा में आरडब्ल्यूएसएलआईपी की ओर से शनिवार को अवेयरनैस कैम्प आयोजित किया गया। इसमें एएनएम इंद्रा के सहयोग से कद, वजन व हिमोग्लोबिन की जांच की गई। महिला हाइजिन और न्यूट्रीशन की जानकारी दी गई। इस मौके पर आरडब्ल्यूएसएलआईपी से एएआरपी गगनदीप, राजीविका से एलआरपी मोहित, एआरपी आशीष, एलआरपी सतपाल सिंह, कृषि सखी रोशनी, पशु सखी संतोष आदि मौजूद रहे।