Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अमित शाह आज आएंगे रायपुर.. घोषणा पत्र के लिए बनाएंगे चुनावी प्लान

रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे लगातार हो रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर 1 सितंबर को आएंगे। (cg assembly election 2023) यहां वे पहले दिन रात में आठ बजे से 10 बजे तक प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा चुनावी तैयारी को लेकर किए गए विभिन्न समितियों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करेंगे। (assembly election 2023) साथ ही आने वाले दिनों के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे।

वहीं, शाह के आने के पहले ही प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को चुनाव के लिए बनाई गई विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों की बैठक ली। (vidhansabha chunav 2023) समितियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की। साथ आने वाले दिनों के लिए चुनावी प्लान क्या है इस बारे में पूछा। जिन समितियों के कार्य संतोषजनक नहीं मिले, उन्हें संयोजकों और पदाधिकारियों को तत्काल सुधार करने को कहा। बैठक में आरोप पत्र समिति, (CG vidhansabha chunav 2023)घोषणा पत्र समिति सहित करीब 16 समितियों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।

कांग्रेस से अच्छा होगा भाजपा का घोषणा पत्र

वहीं, चुनाव सह प्रभारी डॉ. मांडविया ने दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में कहा, भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस से बेहतर होगा। कांग्रेस सिर्फ सत्ता में आने के लिए लोगों से झूठे वादे करती है। (BJP party) केंद्र में हमने कई घोषणाएं नहीं की थी, लेकिन आज हमने पूरा किया।