फिल्ममेकर रोहित शेट्टी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो आगे जा कर अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ कोई फिल्म कर सकते हैं। तो जवाब में उन्होंने इस बारे में अपनी बात रखी और इससे इंकार नहीं किया। रोहित की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में लीड रोल निभा रहे अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उमीदों को बढा दिया है। अब रोहित के फैन्स ने उनके कॉप यूनिवर्स और कॉप फेंचाइजी के भविष्य के बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दी हैं।
रोहित कर सकते हैं अमिताभ बच्चन और सलमान के साथ काम
रोहित इस बारे में बात करते हुए कहते हैं, “मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह मेरी तरफ से एक बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान होगा। क्योंकि इस समय मेरे पास उस सब्जेक्ट पर कोई स्टोरी नहीं है। अगर मुझे ऐसी स्टोरी मिलती है तो मैं इस पर जरूर काम करूंगा, लेकिन फिलहाल हम अगली ‘सिंघम’ फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि 2014 के बाद से एक भी ‘सिंघम’ फिल्म नहीं बनी है।”
2023 में करेंगे रोहित फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग
रोहित ने आगे कहा, “हमारे पास कई कहानियां हैं। हमने अभी तक कुछ भी लिखना शुरू नहीं किया है। हमारे पास ‘सिंघम’ पर बेसिक आइडिया है, लेकिन यह हमारी अगली रिलीज नहीं है। मेरी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ होगी, जो अगले साल रिलीज होगी और उसके बाद हम 2023 में फिल्म ‘सिंघम’ की शूटिंग शुरू करेंगे।”