जम्मू
उपराज्यपाल ने जम्मू में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के तीर्थ यात्री निवास का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री अमरनाथ जी यात्रा से जुड़े संगठनों, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की काफी समय से लंबित तीर्थ यात्री निवास की मांग को पूरा करने की दिशा में हमने कदम बढ़ाएं हैं।
यात्री निवास मात्र एक बिल्डिंग न होकर करुणा, अध्यात्म, सेवा, शांति और सुखमय तत्वों का मिला जुला प्रतीक हो। प्राचीन दर्शन, जीवन मूल्यों का संगम हो ताकि यहां आने वाले तीर्थयात्री उस आध्यात्मिक शक्ति की अनुभूति कर सकें जो निर्विचार चैतन्य की अवस्था में जाग्रत होती है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही जम्मू शहर धर्म के मार्ग का अनुसरण करता रहा है।